कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 1467 सैंपल की जांच में मिले 66 पॉजिटिव

पेज तीन - सक्रिय मामले में भी कमी 447 से आंकड़ा पहुंचा 438 - 72 लोगों ने कोरोना को दी मात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:22 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 1467 सैंपल की जांच में मिले 66 पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी, 1467 सैंपल की जांच में मिले 66 पॉजिटिव

पेज तीन - सक्रिय मामले में भी कमी, 447 से आंकड़ा पहुंचा 438 - 72 लोगों ने कोरोना को दी मात जासं, गोड्डा : जिले के कोविड अस्पतालों में इलाजरत किसी भी मरीजों की मौत मंगलवार को नहीं हुई। जिले के लिए यह राहत भरी खबर है। वहीं संक्रमण की रफ्तार भी धीमी हुई है। मंगलवार को 1467 सैंपल की जांच में 66 पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई। इससे पहले सोमवार को चार लोगों की मौत हो गई थी। जिले में अब कोरोना से 72 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। मंगलवार को यहां 72 लोगों ने इस महामारी को मात भी दी। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 447 से घट कर 438 हो गए हैं। इधर सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीच में अधिक थी लेकिन अब धीरे धीरे इसमें नियंत्रण दिख रहा है। कहा कि अभी भी अधिकांश कोविड अस्पताल में बेड भरे हुए हैं। मंगलवार को को यहां 90 ऑक्सीजन बेड और 11 आइसीयू बेड और एक वेंटिलेर रिक्त थे। वहीं करीब 150 लोग विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत है। सरकारी और गैर सरकारी 14 अस्पतालों में कुल 538 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें सामान्य बेड 320, ऑक्सीजन बेड 218, और वेंटिलेटर पांच बेड शामिल है। कोविड केयर सेंटर सिकटिया में अभी 13 मरीज कोरोना संक्रमण के बाद इलाजरत हैं। जबकि शहर के लाइफ केयर, न्यू गोड्डा हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, शंकुलता हॉस्पिटल और संजीवनी हॉस्पिटल में भी अधिकांश बेड भरे हुए हैं। ललमिटया के डकैता मिशन हॉस्पिटल में 26 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पोड़ैयाहाट के मर्सी कोविड हॉस्पिटल में 26 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बताया कि सदर अस्पताल स्थित कोविड डेडिकेडेड वार्ड में अभी 18 ऑक्सीजन बेड पर मरीज का उपचार चल रहा है। यहां ऑक्सीजन बेड छह खाली हैं। --------------------------------------------------------- बॉक्स टीकाकरण से ही नियंत्रण में आएगा कोरोना : सिविल सर्जन गोड्डा : राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद यहां आगामी 14 मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा। अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दूसरी डोज की मुहिम चलाई गई है। सोमवार को जिले में कुल 561 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिले में टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक यहां 96 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि टीका लेने वालों में संक्रमण का खतरा कम रहता है। साथ ही अगर वे संक्रमित भी होते हैं तो तेजी से उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है। कहा कि कोरोना को नियंत्रण में करने के लिए टीका लगना ही कारगर है। टीका लगवाने के तीन सप्ताह बाद व्यक्ति के शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती है। टीका सुरक्षित और अब जरूरी भी है।

chat bot
आपका साथी