छात्रा की मौत पर भतखोरिया उच्च विद्यालय में शोक सभा

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के रुंजी ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भतखोरिया बाि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:52 PM (IST)
छात्रा की मौत पर भतखोरिया उच्च विद्यालय में शोक सभा
छात्रा की मौत पर भतखोरिया उच्च विद्यालय में शोक सभा

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र के रुंजी ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय भतखोरिया बालिका के शिक्षकों ने शनिवार की शाम शोक सभा का आयोजित किया। छात्रा शालिनी कुमारी को श्रद्धांजलि दी गई। मालूम हो कि शुक्रवार को रूंजी गांव से अपनी मां के साथ भीगंडा गांव की ओर जाने के क्रम में ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

शोक सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , सदस्य , सरस्वती वाहिनी माता समिति संयोजिका , रसोईया के साथ-साथ कुछ अभिभावकगण व छात्र - छात्रा एकत्रित हुए। विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखा। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया की छात्रा शालिनी कुमारी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। शालिनी कुमारी पढ़ने में काफी तेज तर्रार थी। वह शांत स्वभाव की थी। हमेशा शिक्षकों का सम्मान करती थी। साथ ही साथ घर गांव पास पड़ोस में बुजुर्गों का भी सम्मान करती थी। अचानक सड़क दुर्घटना में हुए उनकी मृत्यु से सभी विद्यालय परिवार मर्माहत हैं। उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। शोक सभा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद साजिद , सहायक शिक्षिका अर्चना कुमारी , सहायक शिक्षक राधेश्याम साह , गिरजाशंकर सिंह , देवेंद्र कुमार पंडित , भवानी महतो , नागेंद्र कुमार , अश्विनी कुमार , धर्मेंद्र कुमार , दिलीप कुमार , इस्माईल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , सदस्य , सरस्वती वाहिनी माता समिति संयोजिका , रसोईया व छात्र-छात्राएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी