जविप्र दुकानदार के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत

जागरण संवाददाता गोड्डा पथारगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत की जन वितरण प्रणाली द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:03 PM (IST)
जविप्र दुकानदार के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत
जविप्र दुकानदार के विरुद्ध अनियमितता की शिकायत

जागरण संवाददाता, गोड्डा : पथारगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत की जन वितरण प्रणाली दुकानदार विनिता देवी के विरुद्ध 260 लोगों ने आयुक्त दुमका व सीएम को पत्र लिखकर अनियमितता की शिकायत की है। लाभुकों ने आरोप लगाया है कि पंचायत घाट कुराबा के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अप्रैल 2021 का राशन वितरण नहीं किया गया है। लाभुकों द्वारा डीलर से पूछे जाने पर डीलर बताते हैं कि अप्रैल माह का राशन आया ही नहीं है। जबकि पात्रता विवरण एवं उठाओ विवरण देखने से साफ स्पष्ट होता है कि राशन आया है। लेकिन लोगों में राशन वितरण नही किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस तरह का घोटाला बीते दिनों कई बार हो चुका है। ग्रामीणों ने मामले जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया कि मामले में अनियमितता की समस्या का समाधान कराने के लिए जनवरी माह में उपायुक्त व गोड्डा विधायक को भी आवेदन दिया गया था। जिसमें मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी। आवेदन देने वालों में वीरेंद्र प्रताप सिंह, बुलबुल देवी, रविद्र चौधरी, मंजू देवी, उमाकांत चौधरी, मनोहर मुनि, बालमुकुंद शाह, कामेश्वर शाह, सतीश ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद सिंह, हरि नारायण मिश्र, जनार्दन कुमार भगत, नंद कुमार भगत, मनोज कुमार भगत, तारा देवी, घुट्कु मांझी, सर्वेश्वर मांझी, नेमानी मांझी, जनार्दन मांझी, बजरंगी मांझी, संतोष मांझी, सुबोध मांझी, चंचला सिंह, रामप्रवेश सिंह, दीनानाथ भगत, मन्नू सीकदार, दिलीप कुमार भगत, गगन महतो, छोटू कुमार, शिवचरण महतो, विजय मांझी, ब्रह्मदेव कुमार, प्रकाश पंडित, मोहम्मद इस्लाम, मालती देवी, आरती कुमारी, निरंजन ठाकुर, पिटू कुमार ठाकुर, परमेश्वर यादव, कैलू मांझी, मंतोष कुमार साह, मुकेश कुमार आदि लाभुकों ने संयुक्त रूप से आवेदन दिया है।

chat bot
आपका साथी