एनएसएस स्थापना दिवस पर महिला कालेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

गोड्डा महिला महाविद्यालय गोड्डा में राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना दिवस मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:51 PM (IST)
एनएसएस स्थापना दिवस पर महिला कालेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
एनएसएस स्थापना दिवस पर महिला कालेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, गोड्डा : महिला महाविद्यालय गोड्डा में राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना दिवस मनाया गया। इसमें कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य किरण चौधरी की अध्यक्षता में की गई तथा कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई एक से प्रो सुमन लता, इकाई दो से प्रो रेखा कुमारी, इकाई तीन से प्रो शबरा तब्बसुम तथा इकाई चार से नूतन झा की देखरेख में रंगोली नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता की गई थी। वहीं बेहतरीन मंच संचालन कोमल कुमारी किया गया था। निर्णायक मंडली में प्रो मनोज कुमार, प्रो सारिक हसन, प्रो सुधांशु शेखर पाठक मौजूद थे। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम इकाई चार की छात्रा कोमल कुमारी, जीजीविषा, अनुराधा, रानी, मनीषा कुमारी तथा द्वितीय पुरस्कार इकाई तीन की छात्रा आलिया रब्बानी, यासीन खातून, रेनू, निधि, सुचिता तथा तीसरे नंबर पर इकाई दो से अंजली, पूजा, मेघा, शिवानी सोलंकी थी। नृत्य में इकाई चार से प्रथम पुरस्कार जिजीविषा द्वितीय पुरस्कार निधि कुमारी और तृतीय पुरस्कार अंजलि कुमारी को मिला। नृत्य में इकाई दो से प्रथम अंजली, द्वितीय पूजा, प्रेमलता, तृतीय रेशमी, अनीता को मिला। वहीं गायन इकाई एक से प्रथम आस्था वत्स, गायन में यूनिट चार से प्रथम नेहा, द्वितीय जीजीविसा, तृतीय, अनुराधा गायन इकाई तीन से प्रथम यासमीन खातून, द्वितीय आलिया रब्बानी, वहीं इकाई दो से पायल वर्मा ने कविता के माध्यम से भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए प्रेरणा दी। उन्हें प्रथम स्थान दिया गया। दूसरे नंबर पर नेहा कुमारी रही। मौके पर डा ब्रजेश मिश्रा, डा. संजू सिंह, बिदु कुमारी, प्रो सुधि वत्स, पूनम झा, डा. दिनेश यादव, श्वेता दुबे, ललन कुमार झा, अरविद झा, डा. नंदकिशोर झा, डा. विपिन बिहारी, डा. राजीव रंजन, मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, अरविद कुमार, सुधीर कुमार, सुमन, नीलम कुमारी, अनिता मरांडी, सुहागिनी मुर्मू, बृजेश चौधरी, प्रो कंचन कुमार, नीलम कुमारी, संजीव कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी