नवाडीह गांव की सड़क हुई जर्जर, राहगीर परेशान

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र की पंजराडीह पंचायत के नवाडीह से परतू मांझी टोला नवाडीह तक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:18 AM (IST)
नवाडीह गांव की सड़क हुई जर्जर, राहगीर परेशान
नवाडीह गांव की सड़क हुई जर्जर, राहगीर परेशान

ठाकुरगंगटी : प्रखंड क्षेत्र की पंजराडीह पंचायत के नवाडीह से परतू मांझी टोला नवाडीह तक सड़क बहुत ही जर्जर हो गई है। 12 किलोमीटर की दूरी तक के इस मार्ग में दर्जनों बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ जिस गांव में सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील है, उस गांव के ग्रामीणों को तो हमेशा परेशानी हो रही है। क्षतिग्रस्त सड़क के गड्ढे में कीचड़ और पानी भर जाने से मच्छरों का भी प्रकोप हो गया है । इससे लोगों को चलना दूभर हो गया है। वहीं गड्ढे के कीचड़ पानी से फैले मच्छरों के कारण लोगों को बीमार पड़ने की आशंका की प्रबल हो गई है। मात्र 2 वर्ष में ही इस सड़क की इतनी दयनीय स्थिति हो गई है। 2 वर्ष पूर्व ही श्रीराम कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी द्वारा इस सड़क का चौड़ीकरण किया गया था, लेकिन इतने कम दिनों में ही सड़क की स्थिति अत्यंत खराब हो गई। एक वर्ष पूर्व भी दर्जन भर से अधिक जगहों में सड़क धंस गई थी। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में विरोध करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया था। इसके बाद कंपनी द्वारा धंसे हुए गड्ढे को भरा गया था। और फिर अभी बरसात के समय में सड़क जर्जर हो गई है। पंजरायडीह पंचायत के नावाडीह से भाया खाड़ी बगीचा होते हुए परतू मांझी टोला नवाडीह तक में सौ से अधिक गड्ढे हैं। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी