बोआरीजोर प्लस टू स्कूल से लाखों रुपये की चोरी

बोआरीजोर बोआरीजोर थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के दूसरे तल्ले पर बने स्मार्ट क्लास का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:23 PM (IST)
बोआरीजोर प्लस टू स्कूल से लाखों रुपये की चोरी
बोआरीजोर प्लस टू स्कूल से लाखों रुपये की चोरी

बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के दूसरे तल्ले पर बने स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपये की इलेक्ट्रानिक समानों की चोरी कर ली। इसमें एलईडी टीवी, इंवर्टर, बैटरी, प्रिटर मशीन आदि शामिल है। इसकी कुल कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। चोरी होने की जानकारी गुरुवार की सुबह विद्यालय खुलने पर हुई। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमलाल हांसदा ने बताया कि स्मार्ट क्लास में लगा एलईडी टीवी, इंवर्टर, बैटरी ,प्रिटर मशीन सहित अन्य समानों की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास के दरवाजा में लगा ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरी का मामला सामने आने के बाद प्रधानाध्यापक ने थाने को सूचना दी और स्थानीय लोगों को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। स्मार्ट क्लास से बच्चों के लिए अब पढ़ाई में असुविधा होगी। स्मार्ट क्लास के कारण यहां बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से विद्यालय लंबे समय से बंद है लेकिन खुलने के बाद छात्रों को इससे बेहतर लाभ मिलता। लेकिन सामान चोरी होने के बाद न सिर्फ शिक्षकों में बल्कि छात्रों अभिभावकों में भी निराशा है।

chat bot
आपका साथी