आम लोगों को कालाजार से बचाव को जागरूक करेगा रथ

गोड्डा जिला मुख्यालय परिसर से सोमवार को डीसी भोर सिंह यादव सीएस डा. मं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:50 PM (IST)
आम लोगों को कालाजार से बचाव को जागरूक करेगा रथ
आम लोगों को कालाजार से बचाव को जागरूक करेगा रथ

जागरण संवाददाता, गोड्डा : जिला मुख्यालय परिसर से सोमवार को डीसी भोर सिंह यादव, सीएस डा. मंटू टेकरीवाल, डा राम प्रसाद राम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कालाजार जागरूकता रथ को रवाना किया। डीसी ने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से कीटनाशी छिड़काव एवं कालाजार बीमारी से संबंधित जानकारी से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा। छिड़काव के फायदे, कालाजार बीमारी के लक्षण एवं बचाव की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कालाजार नियंत्रण को लेकर जागरुकता रथ लोगों को जागरूक करेगा। इसके माध्यम से लोगों को बीमारी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस रोग से आम-जन को सुरक्षित रखने के लिए कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है। जिलेवासियों से अपील किया कि सिथेटिक पायरेथॉयराइड छिड़काव के लिए जब कोई दल आपके पास आए तो उनका सहयोग करें। 15 या अधिक दिनों तक बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक लारेंट्स तिर्की, भीवीडी सलाहकार हेमंत कुमार, डीपीओ केयर संजय कुमार, एसआई शिवेंद्र कुमार, एफएलए मलेरिया प्रभात रंजन एवं आरएमसी पीसीआई अमरेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी