चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लॉकडाउन का किया स्वागत

गोड्डा झारखंड सरकार की ओर से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को गोड्डा चैंबर ऑफ कॉम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:54 PM (IST)
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लॉकडाउन का किया स्वागत
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लॉकडाउन का किया स्वागत

गोड्डा : झारखंड सरकार की ओर से राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को गोड्डा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सराहना की है। चैंबर के सचिव प्रीतम गाडिया ने बताया कि सभी दुकानदार भी इस कोरोना महामारी को लेकर काफी चितित हैं और सबसे ज्यादा व्यवसायी ही असुरक्षित महसूस कर रहे थे। लगभग सभी व्यवसायियों ने लॉकडाउन की मांग की थी। राज्य सरकार ने स्थिति का आकलन कर जो लॉकडाउन का निर्णय लिया है, वह स्वागतयोग्य है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानों को बंद करने का निर्णय बेहतर है। होम डिलवरी आदि सुविधाएं चालू रहेगी। सरकार ने आवश्यक सेवाओं में शामिल सभी लोगों के आवागमन पर रोक नहीं लगाई है। संबंधित दुकानों के स्टॉफ को आने जाने पर किसी भी प्रकार की कोई बंदिश नहीं है। चैंबर का कहना है कि अगर कोई कारण नहीं है तो लोगों को घर पर ही रहना चाहिए। बाहर निकलने पर मास्क और सामाजिक दूरी का अनुपालन हर हाल में किया जाना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में विवाह आदि समारोह में 50 से अधिक लोगों की सहभागिता नहीं होनी चाहिए। अगर उससे ज्यादा लोगों के सहभागिता की तस्वीर जिला प्रशासन के पास पहुंचती हैं तो उस भवन मालिक पर दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने व्यवसायियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। चैंबर की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी