चाईबासा ने मेजबान गोड्डा को सात विकेट से हराया

संवाद सहयोगी गोड्डा झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जरिए आयोजित अंडर 16 अंतर जिला क्रिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:19 AM (IST)
चाईबासा ने मेजबान गोड्डा को सात विकेट से हराया
चाईबासा ने मेजबान गोड्डा को सात विकेट से हराया

संवाद सहयोगी गोड्डा :झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जरिए आयोजित अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को गोड्डा के गांधी मैदान में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष वेणु चौबे, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, विधि शाखा प्रभारी सुजीत सिंह सहित डीसीए सचिव रंजन कुमार ने किया। उद्घाटन मैच में चाईबासा ने मेजबान गोड्डा को सात विकेट से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा की टीम महज 96 रन पर सिमट गई। इसमें कप्तान हर्षित झा ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। चाइबासा टीम के वरुण सिंह ने घातक गेंदबाजी कर चार विकेट प्राप्त किए। जवाब में वेस्ट सिंहभूम (चाईबासा) की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार वरुण सिंह को दिया गया। जेएससीए के पर्यवेक्षक सीएम झा,अंपायर आलोक राजहंस, इफ्तेखार के अलावा ज्ञान स्थली स्कूल के निदेशक समीर दुबे, भारत भारती के निदेशक प्रलय सिंह, शाहिद इकबाल, अमित बोस, अजित सिंह, मि•रा सब्बीर, मनोज अकेला, अमरेंद्र अमर, सनोज कुमार, संजीव कुमार, मुकेश मंडल, राजीव भंडारी, सुजीत, अजित, अंजन, विजय, सुप्रकाश आदिउपस्थित थे। इस बाबत डीसीए सचिव रंजन कुमार ने कहा कि अंडर-16 प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई। यहां मेजबान गोड्डा के अलावा पाकुड़, खुंटी व चाईबासा की टीम खेल रही है।

----------------

सिघेश्वरनाथ की क्रिकेट टीम विजयी

संवाद सहयोगी, डुमरिया : पोड़ैयाहाट प्रखंड की सोनडीहा पंचायत अंतर्गत परासी मैदान पर जनता शक्ति संघ की ओर से बुधवार से आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला सिघेश्वरनाथ क्रिकेट टीम एवं डुमरिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। निर्धारित आठ ओवरों के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिघेश्वरनाथ की टीम ने 50 रन बनाए। जवाब में उतरी डुमरिया की टीम 39 रनों पर ढेर हो गयी। विजेता टीम के गेंदबाज सिकी ने हैट्रिक विकेट झटके।

प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी व पोड़ैयाहाट पश्चिम से जिला परिषद चुनाव के भावी उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह सहित खेल संघ के सुरजीत झा, अडानी फाउंडेशन के सीएसआर अधिकारी मनोज प्रभाकर व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अंजनी झा आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और क्रिकेट खेलकर किया। इस अवसर पर भाजपा नेता कमलकांत, समाजसेवी जयप्रकाश मांझी एवं नवनीत घोष के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जनता शक्ति संघ संस्थापक शशि कुमार मांझी ने किया।सफल बनाने में समिति के राहुल देव, मीतू जन परैया, अंश राज कुमार, रौशन ठाकुर, बिनोद मांझी, मनी लाल मांझी, राजेश मांझी, राजाराम मांझी, मुकेश मांझी, रंजन मांझी, मृत्युंजय पासवान, सुमन, शत्रुघ्न एवं इमरान का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी