बिरसा मुंडा स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम

गोड्डा स्थानीय बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:40 PM (IST)
बिरसा मुंडा स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम
बिरसा मुंडा स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम

संस, गोड्डा : स्थानीय बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। छात्र-छात्राओं के शत प्रतिशत सफल होने पर विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया है। विद्यालय की प्राचार्या नीता राय ने कहा कि बच्चों के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय का शैक्षणिक माहौल, योग्य शिक्षक व कर्तव्यनिष्ठा है। इसके लिए सभी शिक्षक व छात्र धन्यवाद के योग्य है। इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लगातार कई वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने में सफलता पाई है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में अंजली कुमारी 90.4, फरदीन आजम 89.6, अंशु प्रिया 89.6, कृष्मा कुमारी 89.2, संकेत कुमार 88.4, मनोरंजन कुमार 88.2, चिकू कुमार 87.6 , नेहा कुमारी 87.2, भरसा कुमारी 87.2, प्रेम कुमार 87, सपना कुमारी 87, कल्पना कुमारी 86.7, साक्षी कुमारी 86.6, सौरभ कुमार 86.8, प्रियांशु राज 86.2, वर्षा रानी 85, गौतम कुमार 84.8, अंकित कुमार 84.6, सिटू कुमार 84.4, मनीष कुमार 84.4, अंशु कुमारी 84.6, आदिति प्रिया 86.6, रूपेश कुमार 84.4, मिथुन कुमार 84, जूली कुमारी 83.8, योगेश कुमार 83.6, गौरव कुमार 83.6, अन्नू कुमारी 82.8, रूपा कुमारी 83.2, अलिसा मुर्मू 81.4, उमाकांत मंडली 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रहे ।

chat bot
आपका साथी