चिटफंड घोटाले की जांच में सीबीआइ ने निवेशकों के कागजात खंगाले

गोड्डा एक दशक पूर्व गोड्डा में हुए चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:51 PM (IST)
चिटफंड घोटाले की जांच में सीबीआइ ने निवेशकों के कागजात खंगाले
चिटफंड घोटाले की जांच में सीबीआइ ने निवेशकों के कागजात खंगाले

जासं, गोड्डा : एक दशक पूर्व गोड्डा में हुए चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम की ओर से शनिवार को गोड्डा स्थित परिसदन में करीब तीन दर्जन से अधिक निवेशकों के कागजातों को खंगाला गया। बता दें कि बीते दो दिनों से सीबीआइ की धनबाद टीम गोड्डा में कैंप कर रही है। चार सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर राजीव आनंद के नेतृत्व में यहां निवेशकों से पूछताछ सहित उनके कागजातों को संधारित कर खंगाल रही है। नन बैंकिग कंपनियों के कारनामों की जांच को सीबीआइ धनबाद की टीम ने बीते गुरुवार को गोड्डा पहुंची है। शनिवार को सीबीआइ ने 32 से अधिक निवेशकों के कागजातों की पड़ताल की। सीबीआइ धनबाद की टीम यहां साईं प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड, साईं प्रसाद ग्रुप आफ कंपनी के एजेंटों व निवेशकों से मूल दस्तावेज लेकर जांच कर रही है।

शनिवार को गोड्डा सदर प्रखंड सहित हंसडीहा से भी दर्जनों निवेशक कागजात के साथ यहां आए थे। निवेशकों ने बताया कि एक दशक पूर्व चिटफंड कंपनियों ने अधिक ब्याज का लालच देकर उनलोगों से निवेश कराया और उगाही कर रातों रात कंपनियों रफू-चक्कर हो गई थी।

chat bot
आपका साथी