नवजात के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्तनपान आवश्यक

गोड्डा सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:28 PM (IST)
नवजात के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्तनपान आवश्यक
नवजात के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्तनपान आवश्यक

जागरण संवाददाता, गोड्डा : सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा एवं विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सदर अस्पताल गोड्डा एवं सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन गोड्डा डाडा मंटू टेकरीवाल ने किया। सिविल सर्जन गोड्डा डा मंटू टेकरीवाल ने विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम को लेकर कहा कि स्तनपान नवजात के स्वास्थ्य के लिए जीवन अमृत है। जन्म के तुरंत बाद से कराया जाने वाला स्तनपान ना सिर्फ उन्हें कई गंभीर रोगों से बचाता है। बल्कि उनके संपूर्ण विकास की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है। इसलिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग अगस्त के पहले सप्ताह एक से सात अगस्त को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाने जा रहा है। ताकि नवजात स्वास्थ्य में स्तनपान की भूमिका के प्रति जागरूकता प्रदान कर सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाया जा सके।

सिविल सर्जन गोड्डा डाडा मंटू टेकरीवाल ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी के सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2021 के सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन एक से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य डायरिया से होने वाली मृत्यु को रोकना है। डायरिया से होने वाली मृत्यु का कारण निर्जलीकरण और इलेक्ट्रोलाइट की कमी होना है। जिसे ओआरएस और जिक के उपयोग से रोका जा सकता है। कार्यक्रम में जिला लेप्रोसी कार्यक्रम के डा रामप्रसाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा राजीव राजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लारेनटस तिर्की, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, सिविल सर्जन कार्यालय के सुनील कुमार, अस्पताल प्रबंधक मोनाली राय, सहित सदर अस्पताल के पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी