केसीसी देने को लेकर कृषक मित्रों से मंथन

मेहरमा प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र भवन में कृषक मित्रों की बैठक प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:02 PM (IST)
केसीसी देने को लेकर कृषक मित्रों से मंथन
केसीसी देने को लेकर कृषक मित्रों से मंथन

संवाद सूत्र, मेहरमा : प्रखंड परिसर स्थित तकनीकी सूचना केंद्र भवन में कृषक मित्रों की बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से केसीसी फार्म भरने सहित कई बिदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित किसानों को बीटीएम सुनील कुमार ने अंचलाधिकारी मेहरमा सुनील कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के तहत पीएम किसान लाभुकों का आवेदन पत्र तेजी से भरने का निर्देश की जानकारी दी गई। इसके अलावे अगर किसी कृषक मित्र को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो जनसेवक, राजस्व उप निरीक्षक से सहयोग लेने की बात कही गई, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ ले सके। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के इच्छुक वैसे किसान जो केसीसी का लाभ लेना चाहते हैं, कृषक मित्रों से संपर्क कर फार्म भरे, ताकि पीएम किसान के लाभुकों को शत प्रतिशत केसीसी से आच्छादित करने में सहयोग मिल सके। इसके अलावा कई अन्य बिदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में राजेश कुमार झा, शंभू कुमार सिंह, मयंक कुमार मिश्र, मिथिलेश कुमार झा, इरफान अंसारी, मनोज राजा, पुनीलाल साह, पटवारी लाल बेसरा अलावा कृषक मित्र उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी