गोड्डा के रक्तवीरों ने बढ़ाई ब्लड बैंक की क्षमता

संवाद सहयोगी गोड्डा रक्तदान को महादान अभियान को जिले में बल मिल रहा है। ब्लड बैंक में रक्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:52 PM (IST)
गोड्डा के रक्तवीरों ने बढ़ाई ब्लड बैंक की क्षमता
गोड्डा के रक्तवीरों ने बढ़ाई ब्लड बैंक की क्षमता

संवाद सहयोगी गोड्डा: रक्तदान को महादान अभियान को जिले में बल मिल रहा है। ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति लगभग 70 प्रतिशत रक्तदान शिविर से ही हो रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में गोड्डा के विद्या बिहार स्टडी सेंटर के संस्थापक व राजाभिट्ठा के रहनेवाले आशीष कश्यप उर्फ हरिओम की अगुवाई में युवाओं ने पांच यूनिट रक्तदान किया। इसके साथ ही आशीष कश्यप ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसके लिए उनके स्तर से प्रयास जारी रहेंगे। कहा कि रक्तदान महादान है इसमें सभी को भाग लेना चाहिए इससे किसी तरह की कोई हानि नहीं होती है। रक्तदान पर आप अनमोलन जिदगी बचा सकते है। कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया जिसके प्रयास से पांच युनिट रक्त उपलब्ध हो सका यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। कहा कि इस कार्य में ब्लड बैंक कर्मी राजेश कुमार राजु का भी सहयोग मिला जहां उनके सहयोगी में मिलन कुमार नाग भी थे। रक्तदान करनेवाले युवाओं में राजीव रंजन, गौतम पंडित, मिथुन कुमार पंडित, शिव शंकर सुमन व अशोक कुमार शामिल थे। वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंक को बेहतर ढंग से संचालित कर रहे व लोगों रक्तदान के लिए जागरूक कर रहे ब्लड बैंक कर्मी राजेश कुमार राजू ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह का आज चौथा दिन था जहां पांच युनिट रक्त संग्रह किया गया जबकि सप्ताह में अबतक लगभग 40 युनिट रक्तसंग्रह हुआ है। ब्लड बैंक की क्षमता दो सौ युनिट की है जबकि हर माह लगभग 150 युनिट की खपत है। कहा कि रक्तदान में शिविर की भूमिका अहम है व युवा वर्ग को आगे आना होगा ताकि रक्तदान से अनमोल जिदगी बचाई जा सके। कहा कि रक्तदान से किसी तरह की कोई परेशानी या कमजोरी नहीं होती है इन भ्रांति से लोगों को दूर रहना चाहिए व रक्तदान में आगे आना चाहिए। कार्य में मिलन कुमार नाग का भी सहयोग सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी