बंदोबस्ती जमीन पर घर बनाने के दौरान मारपीट

पथरगामा थाना क्षेत्र के बिषाहा पश्चिम टोला और पंडा टोला के 55 भूमिहीनों को 1 एकड़ 36 डि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 05:16 PM (IST)
बंदोबस्ती जमीन पर घर बनाने के दौरान मारपीट
बंदोबस्ती जमीन पर घर बनाने के दौरान मारपीट

पथरगामा : थाना क्षेत्र के बिषाहा पश्चिम टोला और पंडा टोला के 55 भूमिहीनों को 1 एकड़ 36 डिसमिल खास कदीम परती जमीन वर्ष 1983-84 के दौरान बंदोबस्ती में दी गई थी। बंदोबस्ती की जमीन पर जब ये लोग घर बनाने गए तो डुमरी टोला के वकील यादव, शालिग्राम यादव सहित 50 लोगों ने जाकर हंगामा किया और बंदोबस्तीधारियों के साथ मारपीट की। जबकि अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर उक्त जमीन की दाखिल खारिज भी संबंधित लाभुकों के नाम से किया गया है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि बंदोबस्ती जमीन पर घर बनाने के दौरान डुमरी टोला के कुछ दबंग लोगों ने उनलोगों के साथ मारपीट की और घर में रखे सामान भी लूट लिए। पीड़ितों ने विषाहा पंचायत के मुखिया को घटना की जानकारी दी है। घटना को लेकर पीड़ितों ने पथरगामा थाना में भी शिकायत दर्ज कराई है। पथरगामा पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। पीड़ितों की ओर ेसे एसडीओ को भी लिखित आवेदन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी