बालाझोर की टीम ने रानीडीह को हराकर जीता खिताब

झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर 31वां ग्रामीण खेल महोत्सव के तहत तेलगामा फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका मांझी क्लब तेलगमा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ । इस फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट में बालाझोर की टीम ने रानीडीह को हराकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त की वहीं तीसरा स्थान गोड्डा के टीम ने एवं चौथा स्थान चितरकोठी के टीम ने प्राप्त किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:19 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:16 AM (IST)
बालाझोर की टीम ने रानीडीह को हराकर जीता खिताब
बालाझोर की टीम ने रानीडीह को हराकर जीता खिताब

ललमटिया : झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर 31 वां ग्रामीण खेल महोत्सव के तहत तेलगामा फुटबॉल मैदान में बाबा तिलका मांझी क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। फाइनल में बालाझोर की टीम ने रानीडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर गोड्डा की टीम रही। जबकि चौथा स्थान चितरकोठी की टीम ने जीता। विजेता टीम को जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने 50 हजार नकदी देकर सम्मानित किया। उप विजेता टीम रानीडीह को ललमटिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक धनंजय साह के हाथों 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गोड्डा की टीम को ग्राम प्रधान गोविंद हेम्ब्रम के हाथों 8 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया। चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली चितरकोठी की टीम को सामाजिक कार्यकर्ता मिर्जा मुर्मू द्वारा 7 हजार देकर पुरस्कृत किया गया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज को ट्रैक शूट देकर पुरस्कृत किया गया। बेस्ट गोलकीपर को भी ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच के समापन कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय उद्घोषक मुन्ना पंडित बागजोरी एवं जितेंद्र सोरेन के द्वारा दो दिन तक पूरे टूर्नामेंट का आंखों देखा हाल दर्शकों के बीच खुशनुमा अंदाज में सुनाया गया। क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र मुर्मू ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समापन कार्यक्रम में संथाली नृत्य का भी रंगारंग आयोजन किया गया। मौके पर अशोक सोरेन , संतोष हेंब्रम,जेम्स मरांडी ब्रजेंद्र मरांडी राकेश किस्कु आदि थे।

chat bot
आपका साथी