वार्ड पांच सहित जिले की पांच पंचायतों में प्रशासन ने दी दस्तक

गोड्डा आपका अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:22 PM (IST)
वार्ड पांच सहित जिले की पांच पंचायतों में प्रशासन ने दी दस्तक
वार्ड पांच सहित जिले की पांच पंचायतों में प्रशासन ने दी दस्तक

जागरण संवाददात, गोड्डा : आपका अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर पांच सहित जिले की पांच पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। इसमें गोड्डा प्रखंड अंतर्गत कन्हवारा, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत मांछीटांड, महागामा की महागामा (दक्षिणी) पंचायत में, ठाकुरगंगटी प्रखंड की बुधवाचक पंचायत और पोड़ैयाहाट की पिडराहाट पंचायत में विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही आम जनों की समस्याओं का समाधान किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने शिविरों का निरीक्षण किया। बीते 16 नवंबर से 28 दिसम्बर तक यह कार्यक्रम चलेगा। गोड्डा की कन्हवारा पंचायत में हड़िया दारू छोड़ने वाली महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10,000 का चेक प्रदान किया गया। दोनों डोज लेने वाले परिवार को जो बीपीएल श्रेणी में आते हों, उन्हें लोहे की कड़ाही प्रदान की गई।

इस दौरान ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत बुधवाचक पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 1053, निष्पादित आवेदन की संख्या 736 एवं लंबित मामले 317, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत पिडराहाट पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 1094, निष्पादित आवेदन की संख्या 907 एवं लंबित मामले 187 रहे। गोड्डा प्रखंड अंतर्गत कन्भारा पंचायत में प्राप्त आवेदन की संख्या 1523, निष्पादित आवेदन की संख्या 1099 एवं लंबित मामले 424 महागामा प्रखंड अंतर्गत महागामा दक्षिणी पंचायत में प्राप्त आवेदनों की संख्या 859 ,निष्पादित आवेदनों की संख्या 673 एवं लंबित मामले 186, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत मांछीटांड पंचायत में प्राप्त आवेदनों की संख्या 919, निष्पादित आवेदनों की संख्या 830 एवं लंबित मामले 89 रहे।

chat bot
आपका साथी