सिकटिया के पास कार पलटी, बाल बाल बचा चालक

संवाद सहयोगी डुमरिया गोड्डा- भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 (ए )पर गोड्डा से पंजवारा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:31 PM (IST)
सिकटिया के पास कार पलटी, बाल बाल बचा चालक
सिकटिया के पास कार पलटी, बाल बाल बचा चालक

संवाद सहयोगी, डुमरिया: गोड्डा- भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 (ए )पर गोड्डा से पंजवारा की ओर जा रही एक कार शुक्रवार की सुबह सिकटिया संथाली गांव के समीप सड़क पर रखे बालू के ढेर पर चढ़ने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सिर्फ चालक था ,जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया। इसके बाद चालक कार लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। दुर्घटना में कार का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे के समय कार का चारों चक्का ऊपर था।

बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में उक्त स्थल दुर्घटना का हाई रिस्क जोन बन गया है। यहां आए दिन ऐसे हादसे होते हैं। इधर लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही कम होने से बीते दो सप्ताह के दौरान यहां कार पलटने की पहली घटना हुई वहीं गत माह यहां बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि दुर्घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जबरन महीनों से निर्माणाधीन मकान के लिए बालू ,गिट्टी ,ईंट जैसी सामग्री को सड़क पर रख कर मुख्य मार्ग के आधे भाग को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे एक भाग होकर ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है।सूत्रों की माने तो इस एक माह के दौरान उक्त बालू की ढेर से टकरा कर कई छोटी -मोटी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा अबतक इस दिशा में कोई ठोस करवाई नही हो पाई है।ग्रामीणों ने अविलंब बीच सड़क पर रखे बालू ,गिट्टी के ढ़ेर को हटवाने की मांग किया है,ताकि कोई अप्रिय घटना नही घट सके।

chat bot
आपका साथी