लोकसभा चुनाव में 937 वाहनों की जरूरत

जागरण संवाददाता गोड्डा इस बार लोकसभा चुनाव में छोटे-बड़े कुल 937 वाहनों की जरूरत ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:37 AM (IST)
लोकसभा चुनाव में 937 वाहनों की जरूरत
लोकसभा चुनाव में 937 वाहनों की जरूरत

जागरण संवाददाता, गोड्डा : इस बार लोकसभा चुनाव में छोटे-बड़े कुल 937 वाहनों की जरूरत होगी। पिछली बार 631 वाहनों की जरूरत पड़ी थी। बूथों की संख्या बढ़ने से वाहनों की जरूरत बढ़ गई है। पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में 1037 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1230 हो गई है। इस वजह से अधिक वाहनों की जरूरत होगी। पिछली बार जिले में मौजूद वाहनों से ही काम चल गया था। अन्य जिलों से सहयोग लेने की जरूरत नहीं पड़ी थी लेकिन इस बार मैजिक व जीप जैसे वाहनों के लिए पड़ोस के जिले पर आश्रित रहना होगा। जिले में निबंधित जीप व मैजिक की संख्या मात्र 125 है लेकिन जरूरत 132 वाहनों की पड़ेगी। चुनाव के दौरान कुल 178 बस, 118 ट्रक, 143 मिनी ट्रक, 132 मैजिक व जीप, 366 बोलेरो व स्कार्पियो की जरूरत होगी। पो¨लग पार्टी को आने जाने के लिए कुल 478 वाहनों की जरूरत पड़ेगी। इनमें 105 बस व मिनी बस, 85 ट्रक, 115 मिनी ट्रक, 100 मैजिक-जीप व 73 बोलेरो-स्कार्पियो की जरूरत होगी। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 160 बोलेरो-स्कार्पियो की जरूरत होगी। दस फीसद वाहनों को रिजर्व रखा जाएगा। विशेष परिस्थिति में उनका उपयोग किया जाएगा। सुगम एप के माध्यम से होगी मॉनीट¨रग : इस बार वाहनों के अधिग्रहण, उसमें कितना ईंधन जला तथा कितनी राशि का भुगतान किया गया इसकी सूचना सुगम एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप के माध्यम से वाहनों की मानीट¨रग भी अधिकारी कर सकेंगे। वाहन मालिक भी इसे डाउनलोड कर अपने वाहन की स्थिति के बारे में जान सकेंगे। इस बार चुनाव के दौरान अधिग्रहित किए गए वाहनों का ई लॉग बुक भी भरा जाएगा। यह आनलाइन रहेगा। किसी प्रकार की राशि का भुगतान वाहन मालिक के बैंक खाते में किया जाएगा।

वर्जन :::

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन कोषांग सक्रिय हो गया है। आवश्यकता का आकलन कर लिया गया है। कुछ छोटे वाहनों की कमी पड़ रही है। बगल के जिले से उसकी व्यवस्था की जाएगी। चुनाव तिथि की घोषणा होते ही वाहन मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मनोज कुमार, डीटीओ, गोड्डा

फोटो 13

chat bot
आपका साथी