रेड जोन में जिला के 70 कंप्यूटर ऑपरेटर

गोड्डा जिला के विभिन्न कार्यालय में कार्यों को ससमय संपादित नहीं होने से नाराज जिला प्रशासन ने कंप्यूटर ऑपरेटरों की दक्षता की जांच शुरू की है। इसके लिए गत सप्ताह डीआरडीए लैब में एसडीओ ऋतुराज की देखरेख में कुल 242 कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए कंप्यूटर दक्षता परीक्षण लिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:43 PM (IST)
रेड जोन में जिला के 70 कंप्यूटर ऑपरेटर
रेड जोन में जिला के 70 कंप्यूटर ऑपरेटर

जासं गोड्डा : गोड्डा जिला के विभिन्न कार्यालय में कार्यों को ससमय संपादित नहीं होने से नाराज जिला प्रशासन ने कंप्यूटर ऑपरेटरों की दक्षता की जांच शुरू की है। इसके लिए गत सप्ताह डीआरडीए लैब में एसडीओ ऋतुराज की देखरेख में कुल 242 कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए कंप्यूटर दक्षता परीक्षण लिया गया था। 50 अंक की परीक्षा में 40 अंक से अधिक प्राप्त करने वाले को ग्रीन जोन, 20 से अधिक अंक लाने वाले के येलो जोन व शेष कंप्यूटर ऑपरेटरों को रेड जोन में रखा गया है। दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें 70 कंप्यूटर आपरेटर को निम्न दक्ष पाया गया है। जिसे रेड जोन में रखा गया है। वहीं चार ऑपरेटर दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित थे। औसत दक्ष 118 कंप्यूटर ऑपरेटर को येलो जोन में व 50 कंप्यूटर आपरेटर को ग्रीन जोन में रखा गया है। येलो जोन में आने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों को शीघ्र दक्षता में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही येलो जोन के ऑपरेटरों की परीक्षा पुन: ली जाएगी। वहीं रेड जोन में आने वाले ऑपरेटरों को एक माह का समय दिया गया है। एक माह बाद कंप्यूटर ऑपरेटरों की पुन: दक्षता जांच की जाएगी। आपेक्षित सुधार नहीं होने पर संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटरों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित पाये जाने वाले चार कंप्यूटर ऑपरेटर सिविल सर्जन कार्यालय के सुमित चंद्र झा व प्रखंड कार्यालय महागामा के मधुरेंद्र कुमार, भवानी शंकर शर्मा व उदय कुमार सिंह से कार्य न लेने व अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया है। जिला के आउट सोर्सिंग कंपनी को किसी भी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति व अवधि विस्तार से पूर्व जिला प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी