मेहरमा में 604 ग्रामीणों ने लगवाए कोविडरोधी टीके

मेहरमा शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों के अलावा स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:10 PM (IST)
मेहरमा में 604  ग्रामीणों ने लगवाए कोविडरोधी टीके
मेहरमा में 604 ग्रामीणों ने लगवाए कोविडरोधी टीके

संवाद सूत्र, मेहरमा : शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र की पांच पंचायतों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में चलाए गए विशेष अभियान के तहत कुल 604 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव को ले टीका लगाया गया। इसमें 505 लोग 18 प्लस के हैं वहीं शेष 45 प्लस व्यक्तियों को वैक्सीन दी गई। द्वितीय डोज 99 लोगों को विभिन्न सेंटरों पर दी गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के कार्यालय कंप्यूटर ऑपरेटर कौशल कुमार ने बताया कि ढोढ़ा में 133, शंकरपुर में 110, कसबा में 96, छोटा बड़ा मानगढ़ में 66, सुखाड़ी में 44 जबकि सीएससी मेहरमा में 165 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। उक्त अभियान को सफल बनाने में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के फार्मासिस्ट चिकित्सक डा राजीव कुमार के अलावे एएनएम पूनम कुमारी, मेनका कुमारी, जैस्मिन फिरोजा, कविता कुमारी, मंजुला मुर्मू, सोनाक्षी भारती, जागृति कुमारी, मीना कुमारी के अलावे सीएचओ, आंगनवाड़ी सेविका, सहिया ने अहम भूमिका निभाया। इस दौरान कई महिलाओं ने सेंटरों पर आए लोगों के बीच कोरोना को हराना है, जिदगी बचाने के लिए वैक्सीन लेना है, किसी के बहकावे में नहीं आना है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है जागरूक करने को ले जानकारी देते दिखे।

chat bot
आपका साथी