मूंग चुराने के विवाद में रणक्षेत्र बना सिरसा

संवाद सूत्र महागामा महागामा प्रखंड क्षेत्र सिरसा गांव में मूंग चराने को लेकर हुए विवाद में दो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:46 PM (IST)
मूंग चुराने के विवाद में रणक्षेत्र बना सिरसा
मूंग चुराने के विवाद में रणक्षेत्र बना सिरसा

संवाद सूत्र, महागामा: महागामा प्रखंड क्षेत्र सिरसा गांव में मूंग चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। इसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर हो गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मोहम्मद निजामुद्दीन फसिया गांव के मूंग के खेत में विजय यादव सिरसा की बकरी चली गई जिससे नाराज मोहम्मद नजमुद्दीन मूंग खेत फसिया खेत में बकरी को चरता देख आग बबूला हो गया। खेत पहुंचकर चरवाहा को गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। अपने बच्चे को पीटता देख विजय यादव भी दौड़ते हुए खेत पहुंचा फिर दोनों तरफ से धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया लेकिन इसी बीच बीते गुरुवार की संध्या विजय यादव खेत जुताई का पैसा मांगने गुरुदेव यादव के घर सिरसा पहुंचा था उसे देख आग बबूला हो गया। मोहम्मद नजाम अपने कुछ पड़ोसियों के साथ लाठी-डंडा से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया। उसे पकड़ कर घर से निकालने का प्रयास करने लगा लेकिन जिस घर में वह बैठा था वह इस कार्रवाई का विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी -डंडा, ईट- पत्थर,रड से एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगा। इस दौरान छत के ऊपर से भी ईट- पत्थर फेंके गए। इसके बाद घटना की सूचना महागामा पुलिस को दी गई पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत हुआ। मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के गुरुदेव यादव, विजय यादव, शंमू यादव सहित अन्य घायल है जबकि द्वितीय पक्ष के मोहम्मद निजाम,मोहम्मद शाहनवाज समेत अन्य को चोट आई है। इधर घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष के किशन यादव, पलटू यादव और भुजाली यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि द्वितीय पक्ष के मुखिया समरी पंचायत मोहम्मद सज्जाद और मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इधर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अभी की गई है। महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सिरसा गांव में दो समुदाय के बीच मारपीट हुई। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी