नगर परिषद क्षेत्र के 290 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका

जासं गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कुल 290 लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:15 PM (IST)
नगर परिषद क्षेत्र के 290 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका
नगर परिषद क्षेत्र के 290 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका

फोटो : 12

जासं गोड्डा : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कुल 290 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 100 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। रामनगर मोहल्ला स्थित टीकाकरण केंद्र में कुल 80 लोगों का टीकाकारण किया गया। कारगील चौंक के समीप बनाए गए केंद्र में कुल 50 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। वहीं कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में कोर्ट कर्मियों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया था। जिसमें कुल 60 कोर्ट परिसर के कर्मियों व अधिकारियों ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में टीकाकरण के दौरान शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर कुमार ने बताया कि शहर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। शहर में चार जगहों पर कोविडरोधी टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां प्रतिदिन प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को कोविड रोधी टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्ड में आए दिन शिविर लगाकर भी कोरिड रोधी टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि आम लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होने आम लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। कहा कि सभी लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहने। शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी