नकली शराब नहीं बेचने पर ठेकेदार ने युवकों को पीटा

खोरीमहुआ परसन ओपी क्षेत्र के केंदुआ स्थित सरकारी शराब दुकान के दो कर्मियों को नकली श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:34 PM (IST)
नकली शराब नहीं बेचने पर ठेकेदार ने युवकों को पीटा
नकली शराब नहीं बेचने पर ठेकेदार ने युवकों को पीटा

खोरीमहुआ : परसन ओपी क्षेत्र के केंदुआ स्थित सरकारी शराब दुकान के दो कर्मियों को नकली शराब बेचने से मना करना महंगा पड़ा। ठेकेदार व उसके साथ आए कर्मियों ने दोनों की पिटाई कर दी। युवकों को पिटता देख ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने एक-दूसरे का पक्ष सुना। इस क्रम में पता चला कि इस दुकान में संचालक नकली शराब बेचने के लिए दबाव बनाता है। इतना सुनते ही ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने 12 पेटी शराब लदी ब्रेजा वाहन के अलावा संचालक व उसके साथ आए कर्मियों को बंधक बना लिया। केंदुआ में शराब दुकान बंद कर देने व सरकारी शराब दुकान में नकली बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। कुछ लोग संचालक व उसके साथ आए कर्मियों की पिटाई करने की भी फिराक में थे। हालांकि प्रबुद्धजनों ने मामले की सूचना परसन ओपी को देते हुए संचालक व उसके कर्मियों को शराब दुकान में बैठाकर दुकान को बाहर से बंद दिया। परसन ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शराब लदी वाहन के साथ बिहार के नालंदा के संचालक राज कुमार साव व मैनेजर दिवाकर सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया। शराब दुकान के कर्मी बिनोद यादव व सुबोध ठाकुर ने बताया कि शनिवार करीब तीन बजे बिना चालान दिए दुकान मालिक राजकुमार साव अपने कर्मियों के साथ आए और वाहन से शराब पेटी निकाल कर बेचने के लिए कहने लगे। शराब का चालान मांगने पर मालिक ने देने से इन्कार करते हुए कहा कि तुम्हें जो बेचने दिया जा वह बेचो। हिसाब मत मांगो। नकली शराब बेचने से मना करने पर दुकान मालिक और उसके साथ आए कर्मी मिलकर मारपीट करने लगे।

chat bot
आपका साथी