ऑटो पलटने से युवक की मौत, हत्या की आशंका

गिरिडीह कुरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने वाले एक युवक की संदेहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:10 PM (IST)
ऑटो पलटने से युवक की मौत, हत्या की आशंका
ऑटो पलटने से युवक की मौत, हत्या की आशंका

गिरिडीह : कुरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने वाले एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार की रात मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय युवक मुकेश कुमार दास शहर के अरगाघाट मोहल्ला का रहनेवाला था। मृतक के भाई सुरेश दास ने बताया कि मुकेश सिरसिया स्थित गति कारगो नामक कुरियर कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय के रूप में पिछले पांच साल से काम कर रहा था। वह मंगलवार की सुबह कंपनी के मैनेजर मनोज राय के साथ बाइक से सिरसिया स्थित कंपनी के कार्यालय गया था। वहां से कंपनी के ऑटो जेएच 11 के 4948 में सामान को रखकर उसकी डिलीवरी करने ऑटो चालक गुड्डू राय के साथ जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज समेत अन्य क्षेत्रों में गया था। इसी क्रम में देर शाम करीब आठ बजे मुकेश के स्वजनों को कंपनी के मैनेजर ने फोन पर पचंबा के बुढ़वा आहर के पास उसकी दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने की जानकारी दी। ऑटो का शीशा भी टूटा हुआ था। वहीं मुकेश के पैर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी थी। सूचना पाकर मुकेश के घर से लोग आनन-फानन में बुढ़वा तालाब के पास पहुंचे तो वहां कंपनी के ऑटो में मृत अवस्था में मुकेश पड़ा था। चालक ने स्वजनों को बताया कि ऑटो खराब हो गया है, ऐसे में इसे दूसरे वाहन से ले जाना होगा। स्वजन वहां से दूसरे ऑटो में लादकर अचेतावस्था में मुकेश को इलाज के लिए बोड़ो स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन मुकेश को लेकर लोग रात करीब साढ़े दस बजे सदर अस्पताल पहुंचे जहां भी उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इधर उसकी मौत की बात सुनने के बाद स्वजन ऑटो चालक से घटना की जानकारी लेने पचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के पास पहुंचे तो वहां से ऑटो लेकर चालक जा चुका था। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी