रोजगार के लिए पलायन कर रहे मजदूर

बगोदर गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड समेत इसके आसपास के क्षेत्रों के सैकडों मजदूरों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:11 PM (IST)
रोजगार के लिए पलायन कर रहे मजदूर
रोजगार के लिए पलायन कर रहे मजदूर

बगोदर : गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड समेत इसके आसपास के क्षेत्रों के सैकडों मजदूरों का पलायन दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए लगातार हो रहा है। इससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमण का प्रकोप बड़े शहरों में देखने को मिल रहा है। बगोदर प्रखंड के जीटी रोड बेको पेट्रोल पंप के पास से प्रतिदिन बस मजदूरों को लेकर मुंबई, दिल्ली, गुजरात जैसे शहरों के लिए रवाना हो रही है। यहां स्थानीय युवकों ने स्टॉल लगा रखा है। बाहर जाने वाले मजदूरों से मोटी रकम लेकर बस से भेजा जा रहा है। बड़े शहरों में ठंड से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल रात्रि क‌र्फ्यू लगा दी गई है। वैसे शहरों में कभी कभी भी लॉकडाउन हो सकता है। इससे यहां से जानेवाले मजदूरों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। मजदूरों का कहना है झारखंड में रोजगार का वैसा कोई आधार नहीं है, जिससे उन लोगों के घर में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राशन तो मिल रहा है, लेकिन दाल, तेल, कपड़ा और दवा समेत अन्य जरूरी सामान कहां से व्यवस्था करेंगे।

बताया जाता है कि मजदूरों को भेजने के लिए जीटी रोड बेको में कई स्टॉल लगाए गए हैं। जहां मजदूरों को पहले किराए के तौर पर मोटी रकम देनी पड़ती है। इसके बाद बस में जगह दी जाती है। सीट से भी अधिक लोगों को बैठाकर 1800-2000 किलोमीटर भेज रहे हैं। इससे कई युवक मालामाल हो रहे हैं। झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए कई तरह के रोजगार का सृजन किया था। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के जरिए मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है, लेकिन धरातल में क्या स्थिति है, यह तो प्रवासी मजदूर ही जान रहे हैं।

chat bot
आपका साथी