संक्रमितों के दाह संस्कार को निश्शुल्क दी जाएगी लकड़ी

गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:32 PM (IST)
संक्रमितों के दाह संस्कार को निश्शुल्क दी जाएगी लकड़ी
संक्रमितों के दाह संस्कार को निश्शुल्क दी जाएगी लकड़ी

गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार पांच मई से कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है यह भोजन मरीज के परिजनों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से होम डिलीवरी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही मंच ने संक्रमितों के लिए दवा उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। उक्त जानकारी मंच के सतीश केडिया ने दी। बताया कि मंच पहले से ही ऑक्सीजन बैंक के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब यह सेवा मारवाड़ी युवा मंच के कुटिया मंदिर के सामने स्थित युवा भवन से शुरू की गई है। मंच के संचालित मारवाड़ी शमशान घाट में कोरोना संक्रमण काल तक शव दाह के लिए बुधवार से लकड़ी की व्यवस्था भी निश्शुल्क की जाएगी। उपरोक्त सभी सेवाओं के लिए निम्नलिखित नंबर पर लोग संपर्क कर सकते हैं। इसमें भोजन के लिए मोबाइल नंबर 9523252362, ऑक्सीजन के लिए 94 311 44 325 एवं 94 311 44106, दवा के लिए 92 04555 391 एवं लकड़ी के लिए 7 00 4416545 एवं 9431921100 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी