पत्नी की मौत, पारा शिक्षक भी वेंटिलेटर पर

गावां (गिरिडीह) गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी में कार्यरत पारा शिक्षक ईश्वर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:17 PM (IST)
पत्नी की मौत, पारा शिक्षक भी वेंटिलेटर पर
पत्नी की मौत, पारा शिक्षक भी वेंटिलेटर पर

गावां (गिरिडीह): गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी में कार्यरत पारा शिक्षक ईश्वर चंद्र प्रसाद एवं उनकी पत्नी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे जहां पार शिक्षक की पत्नी रीना कुमारी की मौत बिहार के पटना के शिव शुभम अस्पताल में हो गई। वहीं पारा शिक्षक भी जिदगी और मौत से उसी अस्पताल में लड़ रहे हैं। नगवाचक निवासी ईश्वर चंद्र प्रसाद यहां स्कूल में पढ़ाने का कार्य करते थे जबकि उनकी पत्नी अपने 15 वर्षीय बेटे एवं 11 वर्षीय बेटी की पढ़ाई लिखाई के लिए अपने मायके गया में ही रहती थी। मार्च माह के बाद जब विद्यालय बंद हुआ तो ईश्वर चंद्र भी गया चले गए। एक सप्ताह पूर्व दोनों कोविड पॉजिटिव हो गए। पहले तो उन दोनों का इलाज गया में ही चला। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दोनों को पटना स्थित शिव शुभम अस्पताल ले जाया गया। वहां मंगलवार की रात उनकी पत्नी कोरोना से जंग हार गई जबकि वे अब भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं व स्वयं उसी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। इस घटना के बाद पारा शिक्षक संघ की ओर से उनके बेहतर इलाज में कमी न हो, इसके लिए आर्थिक मदद भी की जा रही है। संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि संघ की ओर से लगातार डिजिटल माध्यम से उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी