इस सड़क पर सालों भर बहता है पानी

सरिया (गिरिडीह) सरिया बाजार का एक प्रमुख मार्ग जहां बीच सड़क पर सालों भर पानी जमा रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:23 AM (IST)
इस सड़क पर सालों भर बहता है पानी
इस सड़क पर सालों भर बहता है पानी

सरिया (गिरिडीह) : सरिया बाजार का एक प्रमुख मार्ग जहां बीच सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है। वह है सरिया केसवारी पथ जिस पर जीटी रोड तथा हजारीबाग व कोडरमा जिले के विभिन्न गांव से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन आवागमन करते हैं। इस सड़क के किनारे नाली के अभाव के कारण वर्षा का जल तो सड़क पर बहता ही है परंतु सड़क के दोनों ओर की आबादीवाले घरों का पानी भी सड़क पर ही बहता रहता है। इस कारण आवाजाही में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बताते चलें कि उक्त मार्ग से औरवाटांड़, केसवारी, परसिया, नगर केसवारी, अमनारी, चौराटंड़, रेहाटांड़, चौबे, चलकुशा, परसाबाद, सरमाटांड़, अटका, गरमुंडो, मुंडरो, धरगुल्ली, बगड़ो, बेड़ोकला, मोदीडीह, तेलिया सिगा, तिलाबानी सहित दर्जनों गांवों से प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने सरिया बाजार आते-जाते रहते हें। सड़क पर अनवरत पानी बहते रहने के कारण गाड़ियों के चलने से सड़क पर बह रहे जल का छींटा दूर-दूर तक पैदल चलनेवालों को भी पड़ जाता है। कई बार छींटे पड़ने से वाहन चालकों के साथ लोगों की तू-तू-मैं-मैं भी होती रहती हैं। गणेश मंदिर सरिया से लेकर मंदरामो मोड़ तक लगभग 1:30 किमी की यही स्थिति है। इस कारण वहां के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। स्थानीय निवासी फागू पंडित ने बताया कि उक्त सड़क पीडब्ल्यूडी की है। बीते वर्षो आरके कंस्ट्रक्शन द्वारा सरिया से अटका तक सड़़क बनाई गई। इसके तहत सरिया बाजार से खेड़ुवा नदी तक सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण भी करवाना था परंतु ठेकेदार द्वारा कुछ ही दूर तक नाली निर्माण करवाया गया। इस कारण आज भी नाली विहीन उक्त सड़क पर घरों का गंदा पानी सालोंभर बहता रहता है। बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पिछले माह वर्तमान विधायक विनोद कुमार सिंह तथा सड़क निर्माण विभाग के जेई व कार्यपालक अभियंता आदि यहां आए थे। उन्होंने सड़क का निरीक्षण कर नाली निर्माण करवाने की बात कही परंतु अब तक इस पर दोबारा कोई पहल नहीं की जा सकी है।

chat bot
आपका साथी