गंदगी मुक्त भारत को ले पंचायतों में दीवार लेखन

गिरिडीह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान को ले मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:52 PM (IST)
गंदगी मुक्त भारत को ले पंचायतों में दीवार लेखन
गंदगी मुक्त भारत को ले पंचायतों में दीवार लेखन

गिरिडीह : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान को ले मंगलवार को पंचायतों में दीवार लेखन किया गया। इस दौरान गांव-पंचायत में दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित कई तरह के नारे लिखे गए। नारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। अपने आसपास साफ-सुथरा रखने और स्वच्छता अपनाने की अपील लोगों से की गई । इसमें जलसहिया, प्रखंड समन्वयक आदि ने भाग लिया। सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलूंडी पंचायत में जल सहिया पूर्णिमा देवी की देखरेख में दीवाल लेखन किया गया।

जिला समन्वयक सुमन कुमारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए भारत सरकार के निर्देश सभी जिलों में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इसकी शुरूआत 8 अगस्त को हुई है और समापन 15 अगस्त को होगा। इसके तहत प्रतिदिन प्रखंड, पंचायत व गांव स्तर पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

आज होगा पौधारोपण : बताया गया कि इस अभियान के तहत बुधवार को गांव स्तर पर श्रमदान से पौधारोपण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी