मांग में सिदूर भरने का था इंतजार, पुलिस ने डाली खलल

झारखंडधाम बाबा नगरी झारखंडधाम में पूर्णिमा तथा विवाह के शुभ मुहूर्त होने के कारण मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:43 PM (IST)
मांग में सिदूर भरने का था इंतजार, पुलिस ने डाली खलल
मांग में सिदूर भरने का था इंतजार, पुलिस ने डाली खलल

झारखंडधाम : बाबा नगरी झारखंडधाम में पूर्णिमा तथा विवाह के शुभ मुहूर्त होने के कारण मंगलवार को काफी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग लॉकडाउन की अनदेखी कर मंदिर के बाहर जगह-जगह शादी रचाने पहुंचे थे। मंदिर के बाहर बड़ा हनुमान मंदिर एवं जगह-जगह लगे पेड़ के नीचे चटाई आदि बिछाकर विवाह की रस्म अदा करने के लिए जमा थे। कुछ जोड़ों की शादियां हो चुकी थीं तथा कुछ का वैवाहिक रस्म पूरा किया जा रहा था। इससे लेकर वर व कन्या पक्ष से सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। यह सूचना मिलने पर हीरोडीह थानेदार आरएस पांडेय, एसआइ हसनैन अंसारी तथा दर्जनों पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिस को देख विवाह रचाने आए वर-वधु भाग खड़े हुए। कुछ वधु वैवाहिक वस्त्र लाल चुनरी में आभूषित होकर बैठी थी। उन्हें अपने होनेवाले पति से मांग में सिदूर भरने का इंतजार था। इसी बीच पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया, जिससे अभिवावक भी अपनी कन्या छोड़ जान बचाकर भाग निकले। कुछ शादियों में वर से वधु की मांग में सिदूर डलवाकर वैवाहिक रस्म पूरा किया गया। ऐसी स्थिति में आज की शादियों में कोई विधि विधान नहीं किया गया। हालांकि शादी में पहुंचने वाले वर-वधु की शादी जैसे-तैसे हुई, लेकिन यह शादी वर-वधु के लिए एक यादगार बनकर रह जाएगी। शादी में भाग लेने आए ब्राह्माणों को भी पुलिस ने घंटों अपने कब्जे में रखा। काफी गिड़गिड़ाने के बाद उन्हें छोड़ा गया। इस पवित्र जगह शादी रचाने वालों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहता है। इस कारण लोग सारे बंधन को तोड़ कर यहां पहुंचते है। इधर, हीरोडीह थाना प्रभारी पांडेय ने कहा कि सरकार के अगले आदेश तक यहां किसी प्रकार की भीड़ नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी