रमजान का इंतजार खत्म, हत्यारोपित को दबोचने में पुलिस नाकामयाब

गिरिडीह महेशलुंडी के रंजीत साव की हत्या करनेवाला मुख्य हत्यारोपित घटना के साढ़े चार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:46 PM (IST)
रमजान का इंतजार खत्म, हत्यारोपित को दबोचने में पुलिस नाकामयाब
रमजान का इंतजार खत्म, हत्यारोपित को दबोचने में पुलिस नाकामयाब

गिरिडीह : महेशलुंडी के रंजीत साव की हत्या करनेवाला मुख्य हत्यारोपित घटना के साढ़े चार माह बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। पुलिस चारों ओर हाथ पैर मारने के बाद रमजान में हत्यारोपित के घर आने का इंतजार कर रही है, लेकिन हत्यारोपित फिलहाल घर आने के बजाए पुलिस के लिए मानो चुनौती बना हुआ है। इधर माह-ए-रमजान का वक्त भी धीरे-धीरे बीतता जा रहा है, लेकिन हत्यारोपित सह धोबियाडीह निवासी जावेद अंसारी को दबोचने में कामयाब होने की बात तो दूर उसके छिपे रहने के ठिकाने का भी सुराग तक पाने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस की कई टीम ने मुख्य हत्यारोपित जावेद को अपनी गिरफ्त में लेने को जिले से लेकर दूसरे जिले व प्रांत में भी अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी। कमेटी की राशि को लेकर महेशलुंडी निवासी 24 वर्षीय रंजीत कुमार साव की हत्या गत 17 दिसंबर 2020 को गुजियाडीह स्थित एक खंडहरनुमा बंगला में शराब पार्टी करने के बाद कर दी गई थी। यह हत्या धोबीडीह निवासी जावेद अंसारी ने अपने दोस्त मो. मोकिम अंसारी के साथ मिलकर रंजीत के सिर पर पत्थर से वार करते हुए कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को खंडहरनुमा बंगले के नीचे झाड़ी के पास फेंककर वह फरार हो गया था। हत्या में शामिल मोकिम को घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। मोकिम ने ही रंजीत की हत्या का सारा राज पुलिस के समक्ष उगला था। 19 जनवरी को ढोल नगाड़े के साथ हत्यारोपित के घर पहुंचकर उसके फरार रहने, न्यायालय में आत्मसमर्पण कराने व कुर्की जब्ती करने का इश्तेहार चिपकाया था। हत्यारोपित के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस 27 फरवरी 2021 को जावेद के घर की कुर्की जब्ती की थी, लेकिन इन सब के बावजूद अब तक पुलिस गिरफ्त में आने से मुख्य आरोपित जावेद फरार है।

chat bot
आपका साथी