Dumri Assembly Elections 2019 : डुमरी में 68.89 फीसद मतदान

Dumri Assembly Election 2019 डुमरी में 11 बजे तक 27.11% मतदान हुआ है। यहां के सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं जहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:11 PM (IST)
Dumri Assembly Elections 2019 : डुमरी में 68.89 फीसद मतदान
Dumri Assembly Elections 2019 : डुमरी में 68.89 फीसद मतदान

गिरिडीह, जेएनएन। Dumri Assembly Election 2019 डुमरी विधानसभा क्षेत्र में एक बजे तक 53.42 फीसद मतदान मतदान हुआ है। यहां के सभी 373 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं, जहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। डुमरी विधानसभा में कुल 2,72,612 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाता की संख्या 1,30,376 है। पुरुष मतदाता 1,42,233 हैं। वहीं तीन थर्ड जेंडर के मतदाता भी है।

डुमरी सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। विधायक जगरनाथ महतो एक बार फिर झामुमो के टिकट पर मैदान में उतरे हैं, जबकि भाजपा ने प्रदीप साहू और आजसू ने यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया है। महतो यहां से जीत की हैटिक लगा चुके हैं। चौका जड़ने के लिए मैदान में डटे हैं। जबकि यशोदा पहली बार चुनावी मैदान में हैं।

11. 00: डुमरी में एक बजे तक 27.11 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

Dumri Assembly seat :

कुल मतदाता 2,72,612

पुरुष मतदाता 1,42,233

महिला मतदाता 1,30,376

थर्ड जेंडर 03

18-19 वर्ष के नए मतदाता 7,651

कुल मतदान केंद्र 373

शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्र 00

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र 373

chat bot
आपका साथी