मांगों को लेकर धनवार में ग्राम प्रधान ने शुरू किया अनशन

खोरीमहुआ (गिरिडीह) एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न कांडों के आरोपितों की गिरफ्तारी गैरम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:23 AM (IST)
मांगों को लेकर धनवार में ग्राम प्रधान ने शुरू किया अनशन
मांगों को लेकर धनवार में ग्राम प्रधान ने शुरू किया अनशन

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न कांडों के आरोपितों की गिरफ्तारी, गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से भलुटांड़ के ग्राम प्रधान शंकर पासवान धनवार प्रखंड कार्यालय गेट पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए। समर्थन में पंचायत के विभिन्न गांवों के दर्जनों महिला-पुरुष धरना पर बैठे हैं। माले प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल व जिला कमेटी सदस्य विनय संथालिया ने भी वहां पहुंच आंदोलन का समर्थन किया है। शंकर पासवान ने आम गैरमजरूआ जमीन पर प्रशासन द्वारा कार्य रोकने के बाद भी निर्माण करने वाले व्यक्ति पर करवाई करते हुए उक्त जमीन से तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने पंचायत के सभी विधवा व वृद्ध लोगों को पेंशन देने, पंचायत सचिवालय जाने वाले रास्ते में पीसीसी एवं गार्डवाल का निर्माण कराने, धनवार थाना कांड संख्या 88/21 के आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने तथा कारूडीह व कोरियाडीह के दलित व मुस्लिम टोला में तत्काल बिजली पहुंचने की मांग की। कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे। मौके पर अहमद हुसैन, तजमुल अंसारी, अयूब अंसारी, प्रदीप राम, छोटू साव,विनोद यादव,अशोक साव, प्रदीप साव, नवल किशोर दास, विकेंद्र दास, भीखन राय, मधुसूदन बैठा आदि उपस्थित थे।

एक माह में पूरा करें आवास निर्माण

संस,पीरटांड़: पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास व मनरेगा योजना की समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित चिरकी पंचायत के रोजगार सेवक को शो काज किया गया। डीडीसी ने अधूरे आवासों का निर्माण एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि एक माह के अंदर पूर्ण नहीं होने पर संबंधित पंचायत सेवक पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार के अलावा सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी