पांच साल में अव्वल रही वाहन चोरी की वारदात

गिरिडीह अपराध के मामले में घटित घटनाओं में पिछले पांच साल में वाहन चोरी की घटना अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:01 PM (IST)
पांच साल में अव्वल रही वाहन चोरी की वारदात
पांच साल में अव्वल रही वाहन चोरी की वारदात

गिरिडीह : अपराध के मामले में घटित घटनाओं में पिछले पांच साल में वाहन चोरी की घटना अव्वल रही। वाहन चोर पांच साल में करीब सवा दो सौ से अधिक वाहनों की चोरी कर पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हुए हैं। वाहन चोरी के नगर थाने में 182 मामले दर्ज किए गए हैं। गृहभेदन की घटना में 24 व अन्य चोरी की घटना में 116 मामले नगर थाना में दर्ज हैं। पिछले पांच वर्षो के दौरान वाहन, गृहभेदन व चोरी की 322 घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया है। लूट के छिटपुट मामले घटित हुए हैं। छह मामले दर्ज किए गए हैं। दंगे के मामलों में उतार-चढ़ाव होता रहा है और पांच वर्षो में इससे संबंधित 46 मामले दर्ज किए गए हैं। राहत देनेवाली बात तो यह है कि पिछले पांच वर्षो में डकैती के एक भी मामले दर्ज नहीं हुए हैं।

- वाहन चोरी के 182 मामले : वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने नगर क्षेत्र से वाहनों की खूब चोरी की है। इसके तहत पिछले पांच वर्षो में वाहन चोरी से संबंधित 182 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें वर्ष 2016 में 16, वर्ष 2017 में 42, वर्ष 2018 में 35, वर्ष 2019 में 34 व वर्ष 2020 में 55 वाहन चोरी के मामले शामिल हैं।

- हत्या के सात मामले : हत्या को लेकर पांच वर्षो में सात मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें वर्ष 2016 में दो, वर्ष 2017 में शून्य, वर्ष 2018 में एक, वर्ष 2019 में तीन व वर्ष 2020 में एक मामला शामिल है।

- पांच साल में छह लूट : नगर क्षेत्र में पिछले पांच वर्षो में लूटपाट के छह मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें वर्ष 2016 में दो, वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2020 में एक-एक मामले शामिल हैं।

- दंगा के मामले भी कम नहीं : पिछले पांच वर्षो के बीच नगर क्षेत्र में दंगा का मामला भी कम नहीं रहा। यहां पांच वर्ष में दंगा का 46 मामला दर्ज किया गया है। इसमें वर्ष 2016 में 18, वर्ष 2017 में 12, वर्ष 2018 में छह, वर्ष 2019 में दो, वर्ष 2020 में आठ शामिल हैं।

- गृहभेदन के चौबीस मामले : पांच साल में गृहभेदन के चौबीस मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें वर्ष 2016 में दस, वर्ष 2017 में आठ, वर्ष 2018 में तीन, वर्ष 2019 में आठ व वर्ष 2020 में पांच मामले शामिल हैं।

- अन्य चोरी की वारदात : शहरी क्षेत्र में अन्य चोरी के मामले भी पांच साल में कम नहीं हुए। पिछले पांच साल में अन्य चोरी के मामले में 116 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें वर्ष 2016 में 16, वर्ष 2017 में 30, वर्ष 2018 में 24, वर्ष 2019 में 29 व वर्ष 2020 में 17 मामले शामिल हैं।

----छह स्त्रोत : नगर थाना प्रभारी के कक्ष में लगी अपराध तालिका

chat bot
आपका साथी