वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं मुस्लिम समाज

गिरिडीह कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगाने के प्रति लोग जागरूक होकर शिविरों में आने लगे ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:58 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:58 AM (IST)
वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं मुस्लिम समाज
वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं मुस्लिम समाज

गिरिडीह : कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगाने के प्रति लोग जागरूक होकर शिविरों में आने लगे हैं। बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बिशुनपुर स्थित आफताब हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में पहुंचकर वैक्सीन ली और समाज के लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। जामिया रिजविया व जमीयत उलेमा हिद के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने वैक्सीन ली। जामिया रिजविया के मौलाना आसिफ इकबाल ने कहा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। लोगों को वैक्सीन लेने के लिए आगे आने की जरूरत है। जमीयत उलेमा हिन्द के जिला अध्यक्ष मौलाना मो. अकरम ने भी वैक्सीन सेंटर पहुंच कर लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की। कहा बेशक जिदगी और मौत का मालिक अल्लाह है लेकिन हमें अपनी बुद्धि व विवेक से काम लेने की जरूरत है। ऐसे में चिकित्सकों की सलाह को मानते हुए वैक्सीन लेने में आगे आएं। मौलाना मुबारक हुसैन ने कहा कि कोरोना से बचाव का उपाय वैक्सीन ही है। अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रखने को इसे हर हाल में लें। मौके पर मौलाना अलाउद्दीन चतुर्वेदी, कारी शम्स तबरेज, कारी आशिक, जमीयत उलेमा हिन्द के जिला महासचिव मौलाना रुस्तम, मौलाना जौहर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

170 को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

सियाटांड़ : बुधवार को पंचायत सचिवालय सियाटांड़ में 18 प्लस के लोगों को टीका लगाया गया। टीका केन्द्र में टीका लगाने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। 18 प्लस के लोगों ने पहले टीका केन्द्र में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगवाया। पहले पंचायत स्तर पर 18 प्लस लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। टीका लगवाने के लिए जमुआ या गिरिडीह जाना पड़ता था। 170 लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज दिया गया। मौके पर एएनम निभा कुमारी, सहिया चंचला कुमारी, पिकी कुमारी, कुमारी नीतू, रेखा कुमारी, मीना देवी आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी