हरलाडीह नहीं पहुंची यूनिसेफ टीम, ग्रामीणों में रोष

पीरटांड़ (गिरिडीह) प्रखंड के कई गांवों में पहुंची यूनिसेफ की टीम के हरलाडीह नहीं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 07:11 PM (IST)
हरलाडीह नहीं पहुंची यूनिसेफ टीम, ग्रामीणों में रोष
हरलाडीह नहीं पहुंची यूनिसेफ टीम, ग्रामीणों में रोष

पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड के कई गांवों में पहुंची यूनिसेफ की टीम के हरलाडीह नहीं पहुंचने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यूनिसेफ की टीम को हरलाडीह आने नहीं दिया। बताया गया कि यूनिसेफ की केंद्रीय टीम मंगलवार को पीरटांड़ पहुंची थी। टीम के साथ चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार व बीपीएम सरिता कुमारी भी थी। टीम का प्रखंड के जबरदहा, सौहरेया, दुधनिया व हरलाडीह का दौरा था, लेकिन केवल हरलाडीह को छोड़कर सभी जगहों पर टीम को ले जाया गया। इसी को लेकर सभी लोग आक्रोशित दिखे। विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम मदक, निवर्तमान मुखिया जगदीश सोरेन, उप मुखिया नरेंद्र राम, सिमरकोढी मुखिया इमामुल अली आदि ने बताया कि यूनिसेफ की टीम आगमन को ले हरलाडीह में काफी तामझाम चल रहा था। सभी को वाट्सएप के माध्यम से अस्पताल में उपस्थित रहने को सूचित किया गया था, लेकिन जनप्रतिनिधि तो उपस्थित हो गए पर टीम ही यहां नहीं पहुंची। जब चिकित्सा पदाधिकारी से पूछा गया तो देर होने की बात कहकर टाल दिया गया। राधेश्याम मदक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि हरलाडीह अस्पताल में खानापूर्ति पर कई काम चल रहे हैं। सरकारी आंकड़े में यहां काफी व्यवस्थाएं दिखाई गईं, पर यहां कुछ नहीं है। अगर टीम आती तो विभाग की पोल खुल जाती। इसी वजह से जांच टीम को यहां आने नहीं दिया गया। इधर, डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि समय अधिक हो रहा था। इसी वजह से हरलाडीह का दौरा नहीं हो पाया। यूनिसेफ की जांच टीम के पीरटांड़ इलाके में भ्रमण की सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई थी, जिस कारण पुलिस प्रशासन भी नाराज दिखी।

chat bot
आपका साथी