जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला घायल

खोरीमहुआ (गिरिडीह) घोड़थंबा के बदडीहा में जमीन के एक पुरानी रंजिश में दो पक्षों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:45 PM (IST)
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला घायल
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला घायल

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : घोड़थंबा के बदडीहा में जमीन के एक पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इससे एक पक्ष की 45 वर्षीय महिला रेखा देवी घायल हो गई। महिला ने गांव के ही अनिल साव, सुनील साव, सीता साव, विजय साव तथा विनोद साव पर मारपीट करने, गलत नीयत से पुत्रवधु को कमरे के अंदर ले जाने, जेवरात आदि छीन लेने का आरोप लगाते हुए घोड़थंबा ओपी में आवेदन दिया है। घटना बुधवार देर रात करीब दस बजे की है। महिला ने कहा है कि वह रात को खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच बाहर से कोई दरवाजा खटखटाने लगा। अंदर से पूछने पर किसी ने कोई आवाज नहीं दी। इसके बाद उसने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुस गए और मारपीट करने लगे। कहा कि घटना के दौरान उसके घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं थे। बीच बचाव करने जब उसकी पुत्रवधु आई तो गलत नीयत से सभी उसे खींचकर एक कमरे में ले गए। हो हंगामा करने पर ग्रामीण जुटे तो सभी वहां से भाग गए। राष्ट्रीय जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने घटना की निदा करते हुए कहा है कि अकेले घर में रह रही अबला पर रात के अंधेरे में उसके घर में घुसकर हमला करना काफी निदनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर त्वरित व उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो मंच के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी