हेलमेट ने बचा ली दो की जान

संवाद सहयोगी गिरिडीह यातायात नियमों का पालन करना व बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:19 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:19 AM (IST)
हेलमेट ने बचा ली दो की जान
हेलमेट ने बचा ली दो की जान

संवाद सहयोगी, गिरिडीह : यातायात नियमों का पालन करना व बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत ही जरूरी है। यह पैगाम सरकारी स्तर पर लगातार दिया जा रहा है। कुछ लोग इसे सरकारी फरमान समझ कर हेलमेट पहनना जरूरी नहीं समझते है और कई लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं। बाइक चलाते समय अगर कोई हादसा होता है तो हेलमेट पहने चालक लगभग सुरक्षित रह जाते है वहीं हेलमेट पहने बगैर बाइक चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं, इसका ताजातरीन उदाहरण सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में देखने को मिली।

पहला सड़क हादसा गिरिडीह के गावां थाना अंतर्गत हड़हड़ा गांव के पास हुआ। यहां दो बाइक में टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था। टक्कर के बाद उसके हाथ में चोट आई। वहीं दूसरा बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना हुआ था। घटना के बाद उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना गिरिडीह के बेंगाबाद क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल खंडोली मार्ग में सोमवार शाम को हुई। यहां एक वाहन के चकमा दिए जाने से धनबाद के धनसार थाना अंतर्गत बरमसिया निवासी पवन कुमार व उसका भाई अमित कुमार बाइक समेत पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए। बाइक का अगला पहिया टूट कर अलग हो गया। गनीमत थी की बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था।

इस बारे में पवन ने बताया कि वह भाई अमित के साथ जमुई के गिद्धोर से धनबाद लौट रहा था। रास्ते में पर्यटन स्थल खंडोली चला गया। वहां से लौटते समय एक वाहन ने चकमा दे दिया, जिस कारण गड्ढा फांदते हुए बाइक पेड़ से टकरा गई। कहा कि अगर आज वह हेलमेट नहीं पहना होता तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था।

chat bot
आपका साथी