राजद नेता व स्कार्पियो चालक हत्याकांड में दो गिरफ्तार

बेंगाबाद बेंगाबाद थाना पुलिस को दो चर्चित हत्याकांडों के एक-एक आरेपितों को गिरफ्तार कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:52 PM (IST)
राजद नेता व स्कार्पियो चालक हत्याकांड में दो गिरफ्तार
राजद नेता व स्कार्पियो चालक हत्याकांड में दो गिरफ्तार

बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना पुलिस को दो चर्चित हत्याकांडों के एक-एक आरेपितों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है। राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित चालक दिनेश रवानी एवं स्कार्पियो चालक हत्याकांड के आरोपित हनीफ उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद दोनों को गिरिडीह की अदालत में पेश किया। वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

25 अगस्त 2020 की रात राजद नेता कैलाश यादव की मोतीलेदा में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में छह लोगों सहित अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था। उनमें से चार को जेल भेजा जा चुका है। दो आरोपित अब भी फरार हैं। इस मामले मे देवरी फतेहपुर के दिनेश रवानी को अप्राथमिकी आरोपित बनाया गया था। वह फरार चल रहा था। एएसआइ सुनील सिंह ने शुक्रवार को आरोपित के घर मे छापेमारी कर दबोच लिया। पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह देवरी में चालक का काम करता है । घटना के दिन बर्थडे पार्टी मे खाना बनाने पहुंचा था। इस बीच राजद नेता के थाना से लौटने की सूचना पर अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर गए थे। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तीसरा मामला स्कार्पियो चालक की हत्या से संबंधित है। गत आठ दिसंबर को फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह पुल के पास एक युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछवाड़ा निवासी स्कार्पियो चालक अजय राम के रूप में की गई थी। इस मामले मे दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वही झरियागादी निवासी मो हनीफ उर्फ छोटू फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कमलेश पासवान, सुनील सिंह आदि ने शुक्रवार को गांडेय प्रखंड के फुलजोरी मे छापेमारी कर गिरफ्तार किया। वह यहां ससुराल में छिपकर रह रहा था ।

chat bot
आपका साथी