तिरंगा यात्रा निकाल ली संविधान की रक्षा की शपथ

गावां गावां प्रखंड के युवाओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:25 PM (IST)
तिरंगा यात्रा निकाल ली संविधान की रक्षा की शपथ
तिरंगा यात्रा निकाल ली संविधान की रक्षा की शपथ

संवाद सहयोगी, गावां : गावां प्रखंड के युवाओं ने शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर मंगलवार को राष्ट्रवादी युवा मंच द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा मंझने पंचायत से शुरू होकर गावां, पटना, मालडा, गदर, खरसान, गड़गी, जगदीशपुर, खेरडा आदि गांवों कर भ्रमण करते हुए पिहरा मानपुर चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान गावां ब्लाक मोड़ पर स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। युवाओं ने मरते दम तक भारत के संविधान की रक्षा करने की शपथ भी ली। इसके बाद गावां पोस्ट आफिस के पास एवं मानपुर चौक पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि गावां प्रखंड के युवाओं ने सकारात्मक राष्ट्रवाद को लेकर भगत सिंह की जयंती के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इसके माध्यम से लोगो को यह संदेश दिया कि भारत को आजाद कराने में सभी धर्म के लोगों की भूमिका रही है। सभी धर्म के लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। इस देश में रहने वाले सभी जाति व धर्म के लोग आपस में भाई-भाई हैं। अगर इस अखंडता को कोई तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर रंजीत राम, मरगूब आलम, अमित बरनवाल, मो. मंसूर आलम, सागर चौधरी, शमशेर आलम, कन्हाई राम, शमशाद आलम, अशोक मिस्त्री, मोजाहिद अली, अजीत चौधरी, अयूब, उपेंद्र चौधरी, पिटू दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी