बागवानी सखियों को दी गई ट्रेनिग

पीरटांड़ पीरटांड़ में अब बागवानी का काम बागवानी सखी देखेंगी। इसके लिए प्रखंड के सभी 17 प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:29 PM (IST)
बागवानी सखियों को दी गई ट्रेनिग
बागवानी सखियों को दी गई ट्रेनिग

पीरटांड़ : पीरटांड़ में अब बागवानी का काम बागवानी सखी देखेंगी। इसके लिए प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में बागवानी सखी का चयन किया गया है। इन सभी महिलाओं को गुरुवार को ट्रेनिग दी गई और कई प्रकार की सामग्री भी दी गई। इससे अब वे धरातल पर जाकर बागवानी की पूरी प्रक्रिया कराएंगी। झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसायटी के बीपीएम उदय चौधरी ने बताया कि 146 बागवानी लगाए जा रहे हैं। इसके लिए बागवानी सखी का चयन किया गया है। लाभुकों को समझाने सहित सभी अन्य काम वे देखेंगी। उनके लिए उन्हें दो सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी