ट्रैक्टर मालिकों ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप

गिरिडीह डुमरी प्रखंड के ट्रैक्टर चालक एसोसिएशन की बैठक रविवार को उत्तराखंड के मं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:13 PM (IST)
ट्रैक्टर मालिकों ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप
ट्रैक्टर मालिकों ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप

गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के ट्रैक्टर चालक एसोसिएशन की बैठक रविवार को उत्तराखंड के मंझलाडीह चौक के समीप हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह ने करते हुए कहा कि पुलिस ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर व थाने ले जाकर परेशान कर रही है। इसमें जुर्माना भी लगाया जा रहा है, जिससे ट्रैक्टर चालक व मालिक परेशान हैं। अगर पुलिस परेशान करना बंद नहीं करती है तो सड़क से सदन तक विरोध किया जाएगा। ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि यदि सरकार बालू घाटों की नीलामी करा देती तो इस तरह की परेशानी से बचा जा सकता था। सरकारी कार्य यथा पीएम आवास के कार्य, एनएच, गार्डवाल के कार्य को लेकर बालू 22 किलोमीटर पहुंचाने जैसे ही डुमरी पहुंचते हैं कि गिद्ध की तरह पुलिस उन्हें पकड़ लेती है जिससे हमसभी के समक्ष पारिवारिक समस्या उत्पन्न हो गई है। मौके पर सचिव जनार्दन यादव, कोषाध्यक्ष राजू मंडल, बालेश्वर मंडल, बासुदेव मंडल, रविराज गुप्ता, लखन साव, सीताराम यादव, मनोज वर्मा, राजेश दास, बसंत यादव, विजय यादव, अजय वर्मा, भुवनेश्वर महतो, राजेश मंडल, बबलू मंडल एवं पांच दर्जन ट्रैक्टरों के चालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी