ऑनलाइन प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज के तीन छात्र टॉप 20 में

सरिया (गिरिडीह) विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से मदर्स डे पर आयोजित ऑनलाइन म्यू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:10 PM (IST)
ऑनलाइन प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज के तीन छात्र टॉप 20 में
ऑनलाइन प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज के तीन छात्र टॉप 20 में

सरिया (गिरिडीह): विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से मदर्स डे पर आयोजित ऑनलाइन म्यूजिक प्रतियोगिता में सरिया कॉलेज के तीन छात्र टॉप 20 की फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसमें कविता पाठ, कहानी सुनाओ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सरिया कॉलेज के कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। टॉप 20 में पहले से तीसरे स्थान पर बीकॉम ऑनर्स की छात्रा रीति अरोरा, अंग्रेजी ऑनर्स के प्रदीप कुमार वर्मा एवं कुमार सानू ने फाइनल के लिए अपनी जगह बना ली।

इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन नौ मई को ऑनलाइन होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड बिहार राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पियूष विनायक एवं झारखंड राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ. बृजेश कुमार उपस्थित रहेंगे। फाइनल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक पर होगा। इसमें बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों से 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, चतरा कॉलेज चतरा, आरके महिला कॉलेज गिरिडीह, आरएनएम कॉलेज हंटरगंज, केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, यूसेट हजारीबाग, रामकृष्ण विवेकानंद बीएड कॉलेज बगोदर, आनंदा कॉलेज हजारीबाग समेत कई कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। सरिया कॉलेज के सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल, एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश कुमार वर्मा, प्रो. अरुण कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

chat bot
आपका साथी