खुला रहने पर तीन दुकानों को सील किया गया

तिसरी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम का पालन कराने को रविवार दोपहर सीओ असीम बारा के ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:59 PM (IST)
खुला रहने पर तीन दुकानों को सील किया गया
खुला रहने पर तीन दुकानों को सील किया गया

तिसरी : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियम का पालन कराने को रविवार दोपहर सीओ असीम बारा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान तिसरी चौक पर खुले रहनेवाले तीन दुकानों को सील किया गया।

इसमें पाबंदी लगाई गई चप्पल, हार्डवेयर व मनिहारी दुकान खुले मिले। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों दुकानों को सील कर दुकान के मालिक को थाना ले जाया गया। इसमें बीडीओ सुनील प्रकाश, सीओ असीम बारा, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, एसआइ साधन कुमार सहित कई पुलिस जवान शामिल थे। इसमें मंजीत शू हाउस के संचालक मनोज कुमार बरनवाल, मनिहारी दुकान के संचालक बाबूलाल साव एवं भंडारी रोड में हार्डवेयर सह चप्पल दुकान के संचालक दिनेश यादव को पुलिस अपने साथ थाना ले गई। थाना प्रभारी ने कहा कि आंशिक लॉकडाउन का पालन नहीं करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी