तीन दुकानों से नगदी समेत बीस हजार के फल चोरी
संवाद सहयोगी बिरनी (गिरिडीह) प्रखंड मुख्यालय के सामने सिमराढाब-पलौंजिया बाजार की तीन अलग
संवाद सहयोगी, बिरनी (गिरिडीह): प्रखंड मुख्यालय के सामने सिमराढाब-पलौंजिया बाजार की तीन अलग अलग दुकानों का ताला व एस्बेस्टर तोड़कर बुधवार की रात पांच हजार रुपये नगद समेत बीस हजार रुपये का फल चोर ले उड़े। यह बाजार मुख्य मार्ग पर अवस्थित है। रात्रि को हमेशा थाना पुलिस की गश्ती होती रहती है उसके बाद भी चोरी हो जाना एक सवाल खड़ा कर रहा है। घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह दुकान पर पहुंचकर थाना के एएसआई मृत्युंजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच व भुक्तभोगी से जानकारी लेकर जांच में जुट गए।
भुक्तभोगी गणेश राम ने बताया कि उनकी पेपर, कप, प्लेट, दोना वगैरह की दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर सोने के लिए वे अपने घर चले गए। गुरुवार सुबह दुकान खोली तो देखा कि छत पर लगा एस्बेस्टर टूटा हुआ है। उसे तोड़ने के लिए ईंट का प्रयोग किया गया था जो दुकान के अंदर रखा हुआ था। दुकान का गल्ला तोड़कर 5 हजार रुपये नगद चोर ले उड़े। दूसरे भुक्तभोगी अन्नपूर्णा बीज भंडार के मालिक फुलेंद्र यादव ने बताया कि दुकान का एस्बेस्टर तोड़ चोरों ने अंदर प्रवेश किया और मोबाइल का चार्जर ले गए। नगदी वगैरह दुकान में नहीं रहने के कारण वे कुछ नहीं ले जा सके। तीसरे भुक्तभोगी रोशन गुप्ता उर्फ कारु साव ने बताया कि मेरे फल के गोदाम का दरवाजा पीछे से तोड़कर अंगूर 7 पेटी, संतरा 10 पेटी, अनार 10 पेटी को मिलाकर लगभग 20 हजार रुपये की फल की चोरी कर ली गई। एएसआइ ने बताया कि चोरी हुई है जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।