मंदिरों में छाया रहा सन्नाटा, सड़क पर फ्लैग मार्च

बिरनी लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के डर से लोगों ने सरकार के जारी गाइडलाइन के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:56 PM (IST)
मंदिरों में छाया रहा सन्नाटा, सड़क पर फ्लैग मार्च
मंदिरों में छाया रहा सन्नाटा, सड़क पर फ्लैग मार्च

बिरनी : लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के डर से लोगों ने सरकार के जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन किया। इसमें मंदिर में दो लोगों ने ही रामनवमी में पूजा-अर्चना की। कहीं भी भीड़भाड़ मंदिरों में नहीं देखी गई। सभी गंभीर होकर कोरोना से बचने के लिए प्रशासन के निर्देश का पालन कर रहे थे। जिस तरह मंदिरों में पूजा के लिए भीड़भाड़ लगी रहती थी वैसा कहीं भी देखने को नहीं मिला। किसी गांव में भी रामनवमी का जुलूस व अखाड़ा नहीं निकला। मंदिरों में दो लोगों ने पूजा-अर्चना कर रामनवमी का झंडा खड़ा कर दिया। कोरोना संक्रमण से बचाव करने व रामनवमी शांति से मनाने के लिए बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह व अन्य कर्मियों ने प्रखंड के कई इलाकों में बुधवार सुबह फ्लैग मार्च निकाला तो कहीं भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारी गांव-गांव जाकर कोरोना से बचने के लिए माइक से प्रचार कर रहे थे। कहा कि जारी धारा 144 का उल्लंघन करनेवालों पर मुकदमा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी