फर्जी कागजात पर कोयला कारोबार में ट्रक मालिक गिरफ्तार

फर्जी कागजात से कोयला के अवैध कारोबार करने का पर्दाफाश हुआ है। पचंबा थाना पुलिस ने गुप्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:26 PM (IST)
फर्जी कागजात पर कोयला कारोबार में ट्रक मालिक गिरफ्तार
फर्जी कागजात पर कोयला कारोबार में ट्रक मालिक गिरफ्तार

फर्जी कागजात से कोयला के अवैध कारोबार करने का पर्दाफाश हुआ है। पचंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अलकापुरी चौक के पास एक ट्रक को चोरी के 20 टन कोयला के साथ जब्त किया। कार्रवाई होती देख ट्रक चालक मौके से भाग निकला, तो ट्रक मालिक तेलोडीह कुसमाटांड़ निवासी आजाद अंसारी फर्जी कागजात लेकर थाने में हाजिर हुआ, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पचंबा थाने में थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी में कहा है कि अलकापुरी के पास काले रंग के तिरपाल से ढंका कोयला लदा ट्रक खड़ा था। उसे तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी। थाना प्रभारी पहुंचे तो चालक जमुआ थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी जानकी दास मौके पर से फरार हो गया। ट्रक में 20 टन कच्चा कोयला लोड था। ट्रक मालिक के बारे में पता करने पर तेलोडीह कुसमाटांड़ निवासी आजाद अंसारी के बारे में जानकारी मिली। जब इस ट्रक में लोड कोयले के बारे में ट्रक मालिक से फोन पर पूछा गया तो बताया कि ट्रक में लोड कोयला वैध है और उसके कागजात भी उपलब्ध हैं। काफी देर के बाद ट्रक मालिक कोयले से संबंधित कागजात लेकर पहुंचा। कागजात की जांच की गई, जो 23 अक्टूबर को सॉफ्ट कोक के लिए निर्गत था लेकिन मौके पर ट्रक में लोड 20 टन कच्चा कोयला था। ट्रक मालिक ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही गिरफ्तार ट्रक मालिक को कोरोना व स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। --------------------------------प्रभात कुमार सिन्हास

chat bot
आपका साथी