गरीबों को दस रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

गिरिडीह जन वितरण प्रणाली के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित अंत्योदय अन्न योज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:52 PM (IST)
गरीबों को दस रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी
गरीबों को दस रुपये में मिलेगी धोती-साड़ी

गिरिडीह : जन वितरण प्रणाली के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित अंत्योदय अन्न योजना के लाभुकों को खाद्यान्न एवं अनुदानित दर पर नमक तथा चीनी का वितरण किया जाएगा। साथ ही जिले के सभी लाभुकों को खाद्यान्न वितरण के अतिरिक्त सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित गरीबी रेखा से नीचे सभी परिवारों को छह माह के अंतराल पर एक वर्ष में दो बार तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक बार धोती, लुंगी, साड़ी प्रति परिवार 10 रुपए की अनुदानित दर पर वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह जानकारी उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दी। इस योजना के तहत प्रत्येक एनएफएसए लाभुक परिवार को एक साड़ी एवं एक धोती अथवा एक लुंगी का वितरण किया जाना है। धोती एवं लुंगी का वितरण 60:40 के अनुपात में होगा।

बताया कि लाभुकों से धोती, लुंगी एवं साड़ी वितरण के विरुद्ध 10 रुपये की दर से प्राप्त राशि वितरण के 15 दिनों के अंदर संबंधित बीडीओ सरकारी राजकोष में सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना अंतर्गत प्राप्तियां जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इसके विरुद्ध जमा की गई राशि की सूचना जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे, ताकि ससमय विभाग को भेजा जा सके।

chat bot
आपका साथी