लक्ष्मीपुर में तालाब निर्माण का मामला सलटा

बेंगाबाद (गिरिडीह) महुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में तालाब निर्माण का कार्य कराने को ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:53 PM (IST)
लक्ष्मीपुर में तालाब निर्माण का मामला सलटा
लक्ष्मीपुर में तालाब निर्माण का मामला सलटा

बेंगाबाद (गिरिडीह) : महुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में तालाब निर्माण का कार्य कराने को लेकर ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रशासन ने तालाब निर्माण को निकाली योजना को रद कर दिया। निविदा रद होने की खबर पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए स्थानीय सांसद, विधायक, उपायुक्त सहित स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब निर्माण को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच तनातनी थी। पूर्व में झड़प भी हुई थी। हालांकि मौके पर बेंगाबाद पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मामले को शांत कराया था। अगर निविदा नहीं रद होती तो खून खराबे की भी संभावना बनी हुई थी। विशेष केंद्रीय सहायता मद से उक्त गांव में लाखों रुपये की लागत से तालाब के निर्माण की स्वीकृति मिली थी। कार्य की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार को सौंपी गई थी उससे ग्रामीण नाराज थे। उनका कहना था कि ठेकेदार ने जहां-जहां भी कार्य कराया है वहां जैसे-तैसे कार्य को करा योजना को फाइनल करा दिया है। अगर इस तालाब का भी निर्माण जैसे तैसे कराया गया तो यहां के किसानों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाएगा। इसे लेकर ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व उपायुक्त को आवेदन देकर ठेकेदार को बदलने या ग्रामीण कमेटी के माध्यम से कार्य कराने की मांग की थी। आभार व्यक्त करने वालों में राजू यादव, टिकू यादव, महेश यादव, रूपलाल महतो, मनोज ठाकुर, जागेश्वर महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी